नई दिल्ली: महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दुनिया की नंबर-1 निशानेबाज एलावेनिल व्लारीवेन और शाहू तुषार माने रविवार को यहां ऑन लाइन शेख रसेल इंटरनेशनल एयर राइफल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारतीय राष्ट्रीय राइफल निशानेबाजी संघ ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
बांग्लादेश निशानेबाजी खेल महासंघ द्वारा आयोजित होने वाला यह ऑन लाइन टूर्नामेंट-बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब उर रहमान और मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना के भाई शेख रसेल की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.