दिव्यांश, सौरभ और इलावेनिल ने जीता 'द गोल्डन टारगेट' अवॉर्ड - अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ
दिव्यांश सिंह पंवार, सौरभ चौधरी और इलावेनिल वलारिवन को द गोल्डन टारगेट अवॉर्ड दिया जाएगा. आईएसएसएफ ने टॉप रैंक एथलीट को ये अवॉर्ड दिया जाएगा.
![दिव्यांश, सौरभ और इलावेनिल ने जीता 'द गोल्डन टारगेट' अवॉर्ड The Golden Target award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5181607-thumbnail-3x2-shooting.jpg)
पुणे: भारत के तीन निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार, सौरभ चौधरी और इलावेनिल वलारिवन ने साल के अंत में विश्व रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है और अब उनको अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की ओर से 'द गोल्डन टारगेट' अवॉर्ड दिया जाएगा.
आईएसएसएफ ने टॉप रैंक एथलीट के लिए इस साल से इस अवॉर्ड की शुरूआत की है, जो 12 कैटगरी के शीर्ष निशानेबाजों को दिया जाएगा.
जहां दिव्यांश सिंह पंवार ने पुरुषों और इलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में तो वहीं सौरभ चौधरी पुरुषों के 10 मीटर एयर पीस्टल इवेंट में शीर्ष पर रहे हैं.