लुसाने:भारत के नरिंदर बत्रा के इस्तीफे के बाद मिस्र के सईफ अहमद को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इस बारे में एफआईएच ने बुधवार को जानकारी दी. एफआईएच ने कहा, बत्रा के स्थाई उत्तराधिकारी का चुनाव नवंबर में होना है. एफआईएच कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद अहमद की नियुक्ति की घोषणा की गई, जिसने बत्रा के इस्तीफे को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया.
एफआईएच ने कहा, आधिकारिक तौर पर डॉ. नरिंदर बत्रा के इस्तीफे को सर्वसम्मति से एफआईएच ईबी के सदस्य और अफ्रीकी हॉकी महासंघ के अध्यक्ष सईफ अहमद (मिस्र) को अगले अध्यक्ष चुनाव तक कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.