दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ECUADOR VS SENEGAL : सेनेगल 20 साल के बाद पहली बार विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंचा - फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज सेनेगल ने इक्वाडोर को 2-1 से हरा दिया है.

FIFA WORLD CUP 2022  ECUADOR VS SENEGAL  फीफा वर्ल्ड कप 2022  इक्वाडोर vs सेनेगल
FIFA WORLD CUP 2022

By

Published : Nov 29, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:47 PM IST

दोहा :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज सेनेगल ने इक्वाडोर को 2-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ सेनेगल 20 साल के बाद पहली बार फीफा विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंच गया है. सेनेगल इससे पहले 2002 में नॉकआउट चरण में पहुंचा था और क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गया था.

सेनेगल के लिए कालिडोउ कॉलीबली ने किया दूसरा गोल
मैच के 70वें मिनट में सेनेगल के लिए कालिडोउ कॉलीबली ने गोल दागा. सेनेगल मैच में 2-1 से आगे हो गया है.

इक्वाडोर ने की बराबरी
इक्वाडोर और सेनेगल का मुकाबला बराबरी पर पहुंच चुका है. इक्वाडोर के लिए मोइसेस कोइसेडो ने 67वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी दिलाई.

मुकाबले के हाफ टाइम तक सेनेगल आगे
सेनेगल और इक्वाडोर के बीच मैच में हाफ टाइम का समय हो गया है. इस्माइला सार्र के गोल की बदौलत सेनेगल की टीम ने 1-0 की बढ़त ले रखी है.

सेनेगल की टीम 1-0 से आगे
सेनेगल की टीम ने इक्वाडोर के खिलाफ मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. उसे 42वें मिनट में पेनल्टी मिली. पेनल्टी पर इस्माइला सर्र ने गोल किया.

30 मिनट तक कोई गोल नहीं
इक्वाडोर और सेनेगल के बीच पहले हाफ का खेल जारी है. मैच के शुरुआती 30 मिनट में कोई गोल नहीं हुआ है. मैच में अब तक सेनेगल ने गोल करने के सात प्रयास किए हैं, लेकिन कोई शॉट टारगेट पर नहीं रहा है. वहीं इक्वाडोर ने गोल करने के दो प्रयास किए हैं, लेकिन कोई शॉट टारगेट पर नहीं रहा है.

दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
इक्वाडोर: गैलिंडेज (गोलकीपर), एंजेलो प्रेसियाडो, टोरेस, हिनकेपी, एस्टुपिनन, फ्रेंको, ग्रुजो, कैइसेडो, प्लाटा, एस्ट्राडा, वेलेंसिया.

सेनेगल:एडुआर्ड मेंडी (गोलकीपर), सबली, कौलीबेली, जैकब्स, डायलो, सिस, पपी ग्यूए, नदिये, इद्रिसा ग्यूए, इस्माइला सर्र, दीया.

यह मैच जीतने वाली टीम ही अगले दौर में जगह बनाएगी. दोनों टीमें पहली बार आपस में खेल रही हैं.

Last Updated : Nov 29, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details