दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईस्ट बंगाल 132वें डूरंड कप के फाइनल में, पेनल्टी शूटआउट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को हराया - नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी

132nd Durand Cup Semi final : ईस्ट बंगाल ने पहले सेमीफाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को हराकर फाइनल में खेलने की तैयारी शुरू कर दी है....

132nd Durand Cup Semi final
132वें डूरंड कप का मैच

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 3:06 PM IST

कोलकाता :ईस्ट बंगाल ने पहले सेमीफाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (एनईयूएफसी) को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर 132वें डूरंड कप फाइनल में प्रवेश किया. मैच 90 मिनट के निर्धारित समय के बाद 2-2 से बराबरी पर था. इसके बाद मिले पेनल्टी शूट आउट के मौके को शानदार तरीके से ईस्ट बंगाल ने भुनाया और पहले सेमीफाइनल जीत हासिल करके फाइनल का टिकट पा लिया.

कोलकाता के विवेकानन्द युबा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में नार्थईस्ट यूनाइटेड ने घरेलू टीम को आधे समय के दोनों ओर दो हमलों से चौंका दिया, लेकिन इसके बाद, इमामी ईस्ट बंगाल (ईईबी) ने वापसी करते हुए खेल के अंत में और फिर अतिरिक्त समय में भी गोलकर मैच को पेनल्टी शूट आउट में पहुंचा दिया.

पार्थिब गोगोई अपने पेनल्टी से चूक गए, क्योंकि रेड और गोल्ड्स ने सभी पांच स्कोर बनाकर एक और डूरंड कप फाइनल में जगह बनाई.

16 बार के चैंपियन ईस्ट बंगाल का फाइनल में मुकाबला मोहन बागान सुपर जाइंट और एफसी गोवा के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. गुरुवार को मोहन बागान सुपर जाइंट और एफसी गोवा के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता का इंतजार है. इसके बाद 132वें डूरंड कप का फाइनल 3 सितंबर को खेला जाएगा. अब देखना यह कि फाइनल में ईस्ट बंगाल का मुकाबला किससे होता है.

इसे भी जरूर देखें...

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details