मेड्रिड: मोटो जीपी का अगले साल का शुरुआती कैलेंडर बुधवार को जारी कर दिया गया है जिसमें 1982 के बाद से पहली बार फिनलैंड जीपी को जगह मिली है.
Moto GP: अगले साल का शुरुआती कैलेंडर हुआ जारी, 38 साल बाद फिनलैंड जीपी की हुई वापसी - कतर
मोटो जीपी के अगले साल के कैलेंडर में 38 साल बाद फिनलैंड जीपी की वापसी हुई है.
Moto GP
नए कैलेंडर में कुछ नई चीजों को शामिल किया गया जिसमें फिनलैंड जीपी भी है. इसे देश के नए क्यमिरिंग सर्किट में टेस्ट के बाद शामिल किया गया है. इस टेस्ट में मोटो जीपी के सभी चालकों ने हिस्सा लिया था.
इस कैलेंडर में पहला बदलाव थाईलैंड जीपी की तारीख को लेकर हुआ है, जो अब 22 मार्च को बुरिराम में होगी. इससे पहले आठ मार्च को कतर के लोसाइल इंटरनेशनल सर्किट में विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा.
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:06 PM IST