टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में सभी देशों की परेड में हर प्रतिनिधिमंडल में छह अधिकारियों की सीमा निर्धारित की है. आईओसी टोक्यो ओलंपिक खेलों के समन्वय आयोग के चेयरमैन जॉन कोट्स ने इस बात की जानकारी दी.
कोट्स ने टोक्यो 2020 के आयोजकों के साथ बैठक के बाद कहा कि उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों की संख्या में कमी नहीं की जाएगी.
कोट्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उद्घाटन समारोह में सभी खिलाड़ियों के परेड की परंपरा को हम खत्म नहीं करना चाहते."
खिलाड़ी अगर अपनी तैयारी करना चाहते हैं तो उनकी जगह आमतौर पर अधिकारी भरते हैं, लेकिन अगले साल ऐसा नहीं हो सकेगा.
उन्होंने कहा, "आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने पहले ही इस पर चर्चा की है और हम इस बार ऐसा नहीं होने देंगे. ये समारोह की समस्या को बढ़ा देगा. हम सभी 206 प्रतिनिधिमंडल और शरणार्थी टीम के खिलाड़ियों को उद्घाटन समारोह में देखना चाहते हैं. अधिकारियों की संख्या छह तक सीमित कर दी गई है."