नई दिल्ली: भारत की महिला धावक दूती चंद भुवनेश्वर के बजाए पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल इंस्टीट्यूट में अगले महीने होने वाले वर्ल्ड रिले को देखते हुए ट्रेनिंग कर रही है.
महिला 100 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर ओलंपिक क्वालीफिकेशन इवेंट वर्ल्ड रिले में चार गुणा 100 मीटर में भारत की बड़ी उम्मीद हैं.
पिछले सप्ताह देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ताजा दिशानिर्देश जारी किए थे.
साई के अनुसार, बाहर से आने वाले एथलीटों को आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट और एक सप्ताह तक क्वारेंटीन में रहना होगा.
दूती के कोच एन. रमेश ने कहा, "हमें इंडौर में एक सप्ताह तक ट्रेनिंग करनी होगी लेकिन दिन में एक बार हमें बाहर जाकर ट्रेनिंग करनी होती है. क्वारेंटीन में रहने के कारण हम मुख्य ट्रैक पर ट्रेनिंग नहीं कर सकते."
उन्होंने कहा, "हम डाइनिंग हॉल में नहीं जा सकते और हमारा खाना कमरे में ही आता है. हम ग्रासी ग्राउंड में ट्रेनिंग कर रहे हैं."
चोट के कारण एशिया कुश्ती चैंपियनशिप से हटीं सोनम
एथलेटिक्स महासंघ ने छह शीर्ष धावकों का चयन किया है जिसमें 100 मीटर राष्ट्रीय चैंपियन एस. धनलक्ष्मी भी शामिल हैं.
चोट के कारण हिमा दास लंबे स्पिरिंट में भाग नहीं ले सकेंगी. उन्हें चार गुणा 100 मीटर रिले के लिए चुना गया था.