नपोली: नपोली में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के खेलों में स्प्रिंटर दुती चन्द ने 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता. चंद ने सिर्फ 11.32 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता. वे 11.24 सेकंड के साथ 100 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी रखती हैं.
दुती चन्द ने जीता एक और स्वर्ण पदक, बोलीं- आप सब का आशीर्वाद - विश्व विश्वविद्यालय खेल
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के खेलों में स्प्रिंटर दुती चन्द ने 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता. 11.32 सेकंड में जीतकर बनाया रिकार्ड.
![दुती चन्द ने जीता एक और स्वर्ण पदक, बोलीं- आप सब का आशीर्वाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3795937-514-3795937-1562731180421.jpg)
Dutee Chand
स्वर्ण पदक जीतने के बाद दुती चन्द ने ट्वीट करके बताया, 'वर्षों की कड़ी मेहनत और आपके आशीर्वाद के साथ, मैंने नपोली में चल रहे विश्व विश्वविद्यालय खेल में 11.32 सेकंड में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीतकर रिकॉर्ड तोड़ा है. तस्वीरों में जो हैं वो भी विजेता हैं.'
उन्होंने स्वर्ण पदक के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा. "इसे हासिल कर लिया." उन्होंने दूसरी ट्वीट में लिखा, 'मुझे नीचे खींचो, मैं वापस मजबूती से आउंगी'. चंद हाल में ही अपने समलैंगिकता के खुलासे की वजह से चर्चा में थी.
Last Updated : Jul 10, 2019, 12:09 PM IST