भुवनेश्वर : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पहले सीजन का आयोजन 22 फरवरी से एक मार्च के बीच हो रहा है. 100 मीटर स्पर्धा में दुती चंद ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
100 मीटर स्पर्धा के दौरान लेन 3 में दौड़ते हुए दुती ने 11.49 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता. वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्ड 11.22 है, जो उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रीय ओपन में बनाया था. आपको बता दें कि 11.15 सेकेंड का समय टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाइंग मानक है. हालांकि कई इवेंट्स में दुती ने ओलंपिक कोटा हासिल करने की कोशिश की है लेकिन वो अभी तक इसमें कामयाब नहीं हो सकी हैं.