दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए भुवनेश्वर में लड़कों के साथ ट्रेनिंग ले रही हैं दुती चंद - टोक्यो ओलंपिक

इससे पहले दुती हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करती थी लेकिन अब वो भुवनेश्वर में ट्रेनिंग ले रही हैं.

Dutee Chand
Dutee Chand

By

Published : Dec 25, 2019, 11:46 AM IST

हैदराबाद : भारतीय धावक दुती चंद ने टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी के लिए कमर कस ली है और वो बिना कोई देरी किए भुवनेश्वर में ट्रेनिंग ले रही हैं. बता दें कि दुती ने अपनी ट्रेनिंग के लिए भुवनेश्वर को चुना है इससे पहले वो हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करती थी.

दुती चंद
अपने बेबाक फैसलों से भारतीय समाज में अपनी अलग छवि बनाने वाली दुती चंद ने ओलंपिक के लिए लड़कों के साथ ट्रेनिंग का फैसला लिया है जिससे उनका कॉमप्टिशन का लेवल बढ़ सके. दनती इस वक्त नेशनल कैंप से हटकर भुवनेश्वर में 100 मीटर में 10.8 से 10.9 सेकेंड का समय निकालने वाले दो लड़कों के साथ दौड़ लगा रही हैं.दुती के मुताबिक टोकियो ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए 11.15 सेकेंड का समय छूने के लिए उन्होंने पहली बार लड़कों के साथ ट्रेनिंग का रास्ता चुना है. कैंप में लड़कियों के साथ दौड़ लगाकर उन्हें यह समय छूने में मदद नहीं मिलती, लेकिन उन्हें लगता है कि लड़कों के साथ टक्कर लेकर वो अगले वर्ष ओलंपिक का टिकट जरूर हासिल कर लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details