टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए भुवनेश्वर में लड़कों के साथ ट्रेनिंग ले रही हैं दुती चंद - टोक्यो ओलंपिक
इससे पहले दुती हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करती थी लेकिन अब वो भुवनेश्वर में ट्रेनिंग ले रही हैं.
Dutee Chand
हैदराबाद : भारतीय धावक दुती चंद ने टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी के लिए कमर कस ली है और वो बिना कोई देरी किए भुवनेश्वर में ट्रेनिंग ले रही हैं. बता दें कि दुती ने अपनी ट्रेनिंग के लिए भुवनेश्वर को चुना है इससे पहले वो हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करती थी.