नई दिल्ली :दो बार एशियाई खेलों में रजत पदक जीत चुकीं भारतीय महिला स्प्रिंटर दुती चंद के टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वॉलिफाई करने की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है, क्योंकि कजाकिस्तान के अलमाटी में होने वाले इनडोर ट्रैक इवेंट को रद कर दिया गया.
100 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर दुती को 29 जनवरी को 60 मीटर इंडोर प्रतियोगिता में भाग लेना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अंतिम मिनट में इसे रद कर दिया गया. दुती को अब 18 फरवरी से पटियाला में होने वाली घरेलू प्रतियोगिताओं के लिए अपनी ट्रेनिंग को फिर से तय करना होगा. 60 मीटर इंडोर प्रतियोगिता ओलंपिक इवेंट नहीं है.
दुती ने कहा, "मैं भारतीय एथलीटों के लिए सात दिनों के क्वारंटीन दिशानिर्देश के कारण यूरोप में अन्य इनडोर टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकी. चूंकि मुझे घरेलू ट्रैक पर कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ा, इसलिए मैं यूरोप में सीजन की अच्छी शुरुआत कर सकती थी."