नई दिल्ली: वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की महिला धाविका दुती चंद को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने और कुछ रेसों में भाग लेने के लिए वीजा मिल गया है.
दुती ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "उन सभी का तहेदिल से आभार जिन्होंने मेरी बात सुनी विदेश मंत्रालय, एस. जयशंकर, खेल मंत्रालय, किरण रिजिजू का मुझे वीजा दिलाने में मदद करने के लिए आभार. नवीन पटनायक जी का भी धन्यवाद."
आपको बता दें कि महिला एथलीट दुती चंद ने गुरुवार को विदेशी मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया था कि वह उन्हें वीजा दिलाने में मदद करें जिससे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के अभियान के तहत वह यूरोप में कुछ प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकें.
गौरतलब है कि दुती को अभी टोक्यो ओलम्पिक के 100 मीटर रेस के लिए क्वालीफाई करना है.