एशियाई एथलेटिक्स : दुती ने 200 मी. रेस में जीता कांस्य पदक - दुती चंद
एशियाई खेलों में दो पदक जीतने वाली भारतीय महिला एथलीट दुती चंद ने 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता.
Dutee Chand
दोहा : 23 वर्षीय दुती ने यहां खलीफा स्टेडियम में महिलाओं की 200 मीटर रेस में 23.24 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. उनका सीजन का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है लेकिन वह विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं. प्रतियोगिता में भारत का यह 14वां पदक है.
मैंने सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और मैं इससे खुश हूं."इससे पहले, दुती ने चैम्पियनशिप के पहले दिन रविवार को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में अपना ही रिकार्ड तोड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने 11.28 सेकेंड के समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और 100 मीटर की रेस के राउंड-1 के हीट-4 रेस जीती थी.
Last Updated : Apr 24, 2019, 9:08 PM IST