अगस्ता (अमेरिका) : डस्टिन जॉनसन का कुल स्कोर 20 अंडर 268 रहा. उन्होंने 1997 में टाइगर वुड्स के बनाए रिकॉर्ड को दो शॉट से तोड़ा। जोर्डन स्पीथ ने भी 2015 में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
जॉनसन ने पांच शॉट से जीत दर्ज की जो 1997 में वुड्स की रिकॉर्ड 12 शॉट से जीत के बाद सबसे बड़ी जीत है. कोविड-19 महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को अप्रैल से स्थगित करके नवंबर में आयोजित किया गया.
कैमरन स्मिथ ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से कुल 15 अंडर का स्कोर बनाया और संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. सुंग जेई इम ने भी अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से कुल 15 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरा स्थान हासिल किया.
सातवीं बार फॉर्मूला खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर छाए हेमिल्टन, आए ऐसे REACTIONS
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार जॉनसन ने कहा "मैं पूरे दिन घबराया हुआ था लेकिन मुझे लगा कि मैंने खुद को बहुत अच्छी तरह से काबू किया है. गोल्फ की गेंद को कठिन परिस्थितियों में बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया है." 2002 में वुड्स के बाद टूर्नामेंट जीतने वाले पहले विश्व के पहले अमेरिकी बन गए हैं.