कोलकाता: बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर अपना पहला डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब जीता. बेंगलुरू एफसी के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री का भी यह पहला डूरंड कप खिताब है.
विजेता टीम के लिए शिव शक्ति (10वें मिनट) और ब्राजील के एलन कोस्टा (61वें मिनट) ने गोल किए. मुंबई सिटी के लिए मैच का एकमात्र गोल अपुइया किया. मुंबई को खेल के पहले ही मिनट में फ्री-किक मिली, लेकिन द ब्लूज ने खेल के 10वें मिनट में शिवा शक्ति के पांचवें टूर्नामेंट गोल से शुरूआती बढ़त बना ली.
दूसरे हाफ में भी टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया, दोनों ही टीमों को कई मौके मिले, लेकिन उन्हें गोल करने में सफलता नहीं मिली. हालांकि थोड़ी-थोड़ी देर के बाद बेंगलुरु और मुंबई ने एक-एक गोल करने में कामयाब रहे, लेकिन बेंगलुरू एफसी मुंबई को 2-1 हराकर पहली बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही. इसे एशिया कप सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट कहा जा रहा है. यह टूर्नामेंट का 131वां सीजन है.
यह भी पढ़ें:बजरंग पूनिया ने सेबस्टियन रिवेरा को हराकर विश्व चैंपियनशिप में अपना चौथा पदक जीता
फोटो खिंचाने के लिए बंगाल के राज्यपाल ने भारतीय कप्तान को हटाया
भारतीय कप्तान के साथ यहां समारोह में आए पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने कुछ ऐसी हरकत जिसे देखकर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर छेत्री का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसके बाद फैंस ने आयोजकों से सार्वजनिक मांफी मांगने को कहा. वेस्ट बंगाल के गवर्नर एलए गणेशन फुटबॉल प्रेमियों के निशाने पर हैं. उनका एक वीडियो ट्रोल किया जा रहा है. इसमें वे डूरंड कप के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में फोटो खिंचाने के लिए भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को धकाकर आगे आते नजर आ रहे हैं. टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को कोलकाता में हुआ था.