दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुबई के प्रिंस ने लगाई ऑस्ट्रिच के साथ रेस, वीडियो हो गया वायरल - dubai prince

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदन बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतॉम काफी ट्रेंड हो रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे ऑस्ट्रिच के साथ रेस लगा रहे हैं.

शेख हमदन बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतॉम
शेख हमदन बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतॉम

By

Published : Jan 5, 2021, 9:52 PM IST

दुबई :अमीर लोगों के अलग और महंगे तरह के शौक होते हैं. जानवरों का शिकार करना हो या अपने लिए बावर्चियों की टीम से खाना बनवाना हो, ये लोग सब कुछ करते हैं. इसी तरह का एक वाक्या सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है. दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदन बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतॉम काफी ट्रेंड हो रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे साइकिल चला रहे हैं और दो ऑस्ट्रिच उनसे रेस लगा रही थीं. एक मिनिट के इस वीडियो में दिख रहा था कि प्रिंस के साथ कई अन्य लोग भी साइकिल चला रहे हैं और सड़के के किनारे ऑस्ट्रिच भी भाग रही है.

वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- इस सुबह एक दूसरा क्लोज कॉल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details