दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के कारण स्थगित हुआ दुबई विश्व कप 2020 - दुबई विश्व कप

घुड़सवारी का मशहूर कार्यक्रम दुबई विश्व कप 2020 को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है.

Dubai World Cup
Dubai World Cup

By

Published : Mar 22, 2020, 10:43 PM IST

दुबई :28 मार्च से शुरू होने वाला दुबई विश्व कप 2020 कोरोनावायरस के कारण रद कर दिया गया. दुबई मीडिया हाउस के अनुसार, 22 मार्च को बताया गया कि घुड़सवारी का ये विश्व कप ईवेंट से छह दिन पहले रद कर दिया गया है.

ट्विटर द्वारा ये जानकारी दी गई है कि सभी प्रतिभागियों की सेहत को मद्देनजर विश्व स्तरीय ये टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है. अब ये टूर्नामेंट अगले साथ आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि 28 मार्च को हाने वाला ये टूर्नामेंट दुबई में रेसिंग सीजन का हाइलाइट था. इस महीने की शुरुआत में आयोजकों ने फैसला लिया था कि वे ये ईवेंट बिना दर्शकों के आयोजित करेंगे लेकिन कोरोनावायरस के कहर को बढ़ते हुए देख कर उन्होंने ये कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.

दुबई मीडिया ऑफिस

यह भी पढ़ें- मैकुलम करते हैं टेलर का सम्मान, आपसी संबंध के बारे में खुलकर की बातें

इस विश्व कप में कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे जिन पर फैंस की नजरें थीं. इसमें 2019 बेलमोंट स्टेक्स के विजेता सर विंन्सटन और ग्रेड टू विजेता टैसिटस हिस्सा ले रहे थे. जापानी सुपरस्टार एलमंड आई भी इसके लिए ट्रेनिंग कर रहे थे. अमेरिका के कुल 21 घोड़ों को इसके लिए तैयार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details