नई दिल्ली: डोपिंग में फंसी महिला मुक्केबाज नीरज फोगाट को गुरूवार को खेल मंत्रालय की लक्ष्य ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) सूची से बाहर कर दिया गया जबकि भारत को 2020 टोक्यो खेलों का कोटा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली तीरंदाज दीपिका कुमारी को इसमें शामिल किया गया है.
निशानेबाज चिंकी यादव ने साल के शुरू में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल किया था, उन्हें अनुभवी तेजस्विनी सावंत, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और मेराज अहमद खान के साथ टॉप्स सूची में शामिल किया गया.
टॉप्स सूची में दीपिका के अलावा दो और तीरंदाजों को शामिल किया गया जो अंकिता भक्त और अनुभवी एल बोम्बायला देवी हैं. पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका और अंकिता ने मिलकर महिला रिकर्व स्पर्धा में भारत के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल किया था.
पुरूष और महिला हॉकी टीमों को भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद इसमें शामिल कर लिया गया है.