दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डोपिंग की दोषी नीरज फोगाट TOPS सूची से बाहर - टॉप्स

भारतीय खेल प्राधिकरण ने ये जानकारी दी है कि टोक्यो ओलंपिक के लिए मुक्केबाज नीरज फोगाट को नाडा से अस्थायी निलंबन के बाद टॉप्स सूची से बाहर कर दिया गया है.

TOPS
TOPS

By

Published : Dec 6, 2019, 10:29 AM IST

नई दिल्ली: डोपिंग में फंसी महिला मुक्केबाज नीरज फोगाट को गुरूवार को खेल मंत्रालय की लक्ष्य ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) सूची से बाहर कर दिया गया जबकि भारत को 2020 टोक्यो खेलों का कोटा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली तीरंदाज दीपिका कुमारी को इसमें शामिल किया गया है.

निशानेबाज चिंकी यादव ने साल के शुरू में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल किया था, उन्हें अनुभवी तेजस्विनी सावंत, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और मेराज अहमद खान के साथ टॉप्स सूची में शामिल किया गया.

टॉप्स सूची में दीपिका के अलावा दो और तीरंदाजों को शामिल किया गया जो अंकिता भक्त और अनुभवी एल बोम्बायला देवी हैं. पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका और अंकिता ने मिलकर महिला रिकर्व स्पर्धा में भारत के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

पुरूष और महिला हॉकी टीमों को भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद इसमें शामिल कर लिया गया है.

भारतीय खेल प्राधिकरण

भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक बयान में कहा,"मुक्केबाज नीरज फोगाट को नाडा से अस्थायी निलंबन के बाद टॉप्स सूची से बाहर कर दिया गया है."

नीरज को प्रदर्शन में सुधार करने वाली प्रतिबंधित ड्रग का पाजीटिव पाया गया था जिससे मांसपेशियां बढ़ाने में मदद मिलती है.

विज्ञप्ति के अनुसार,"समिति ने निशानेबाज रवि कुमार और ओम प्रकाश मिठरवाल को भी उनके लचर प्रदर्शन के कारण टॉप्स से बाहर करने का फैसला किया."

टॉप्स में शामिल नए खिलाड़ी :

निशानेबाजी : ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, मेराज अहमद खान, तेजस्विनी सावंत, चिंकी यादव.

तीरंदाजी : दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त, बोम्बायला देवी.

हॉकी : पुरूष और महिला टीमें.

पैरा - तीरंदाजी : विवेक चिकारा, हरविंदर सिंह, राकेश कुमार और श्याम सुंदर.

पैरा - एथलेटिक्स : निशाद कुमार, अजीत सिंह, योगेश कठूनिया, टी मरियप्पन.

पैरा - बैडमिंटन : नागर कृष्णा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details