दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत में डोपिंग के मामले परेशान करने वाले हैं : रिजिजू - SUNIL SHETTY NEWS

खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर जानबूझकर डोपिंग करने के खिलाफ एक आक्रामक अभियान चलाने की जरूरत है.

RIJIJU
RIJIJU

By

Published : Dec 10, 2019, 4:51 PM IST

नई दिल्ली :खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि भारत में डोपिंग के मामले 'काफी परेशान' करने वाले हैं और देश में स्वच्छ खेल संस्कृति का विकास करने की जरूरत है ताकि विदेश में ऐसे मामलों में पकड़े जाने के बाद हमारी छवि खराब ना हो.

रिजिजू ने कहा कि भारत को एक स्वच्छ खेल राष्ट्र बनने के लिए ऐसे मामलों में शामिल होने वालों को पकड़ना चाहिए तथा अज्ञानता के कारण इसमें फंसने वालों को शिक्षित करने के लिए प्रयास करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'मैं ये नहीं कह रहा हूं कि डोपिंग के सभी मामलों में जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थों को लिया गया है लेकिन कुछ जानबूझकर भी लेते हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अनजाने में ऐसे ड्रग ले लेते हैं.'

नाडा के कार्यक्रम के मौके पर खेलमंत्री
खेल मंत्री ने कहा, 'इसलिए स्वच्छ खेलों के बारे में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. अगर आप सप्लीमेंट लेते हैं तो इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर जानबूझकर डोपिंग करने के खिलाफ एक आक्रामक अभियान चलाने की जरूरत है. इसके साथ ही उन लोगों को भी जागरूक बनाने की आवश्यकता है जो अनजाने में ऐसी गलती कर बैठते हैं.'

ये भी पढ़े- इस क्रिकेटर की पत्नी की फिटनेस से प्रभावित हुए थे कप्तान विराट कोहली, अब बने सबसे फिट एथलीट

रिजिजू यहां अभिनेता सुनील शेट्टी को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) का ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने की घोषणा किए जाने के मौके पर बोल रहे थे. उनकी बातों का महत्व तब और बढ़ जाता है जब टोक्यो ओलंपिक में सिर्फ आठ महीने का समय बचा है और इस साल बड़ी संख्या में डोपिंग के मामले सामने आए हैं.

उन्होंने कहा, 'हम ये नहीं चाहते कि हमारे खिलाड़ी विदेश में खेलते हुए प्रतिबंधित पदार्थ के डेपिंग मामले में पकड़े जाए. इससे देश की छवि को धक्का लगता है और एथलीट खुद और अपने परिवार को बदनाम करता है.'

नाडा द्वारा सुनील शेट्टी को बनाया ब्रेंड एंबेसडर
इस साल 150 से ज्यादा खिलाड़ी डोपिंग मामलों में फंसे हैं जिसमें एक तिहाई से ज्यादा संख्या बॉडीबिल्डरों की है. उन्होंने कहा, 'हमें देश में स्वच्छ खेल संस्कृति को बढ़ावा देना होगा. खेल में डोपिंग के मामले बहुत परेशान करने वाले हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है, हम चाहते हैं कि भारत एक खेल शक्ति बने लेकिन हम इस तरह की चीजों (डोपिंग) को नहीं होने दे सकते. स्वच्छ खेल की काफी आवश्यकता है.'रिजिजू ने कहा कि शेट्टी मानद आधार पर नाडा के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए सहमत हुए हैं. इस मौके पर शेट्टी ने सफलता के लिए शार्टकार्ट ना अपनाए की सलाह देते हुए खिलाड़ियों से कहा, 'धीमी और स्थिर सफलता से चरित्र का निर्माण होता है.'उन्होंने कहा, 'मैं इस अभियान को स्कूल के स्तर पर ले जाना चाहता हूं. मैं बच्चों को कहना चाहता हूं कि खेल में सफलता के लिए ईमानदारी का रास्ता अपनाना चाहिए. हमें दुनिया को ये दिखाना है कि भारत ईमानदार देश है.'शेट्टी ने कहा, 'मुझे लगता है कि जमीनी स्तर पर हमारे कई कोच बच्चों को सही से दिशानिर्देश देने के लिए प्रशिक्षित नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details