दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डोनाल्ड ट्रंप ने दी सलाह, कहा- एक साल के लिए स्थगित हो टोक्यो ओलंपिक - डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ' टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर देना चाहिए. यह शर्मसार करने वाला है, लेकिन खाली स्टेडियम में कराने से बेहतर यही होगा.

Donald Trump
Donald Trump

By

Published : Mar 13, 2020, 11:14 AM IST

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार ने सलाह दी कि टोक्यो ओलंपिक 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया जाए. जबकि आयोजक ओलंपिक का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार ही कराना चाहते हैं.

ट्रंप न एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा, 'उन्हें (टोक्यो ओलंपिक) एक साल के लिए इन्हें स्थगित कर देना चाहिए. यह शर्मसार करने वाला है, लेकिन खाली स्टेडियम में कराने से बेहतर यही होगा.'

डोनाल्ड ट्रंप

वहीं दूसरी तरफ टोक्यो की गर्वनर यूरिको कोएके ने कहा कि कोरोना का ओलंपिक पर प्रभाव जरुर पड़ सकता है, लेकिन इन खेलों को रद्द नहीं किया जाएगा.

कोएके का ये बयान जापान आयोजन समिति के बोर्ड सदस्य हारुयुकी ताकाहाशी के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ओलंपिक एक-दो वर्ष के लिए स्थगित किए जा सकते हैं, लेकिन रद्द नहीं किए जाएंगे.

टोक्यो ओलंपिक 2020

माहामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस ने खेल जगत को काफी प्रभावित किया है. इस बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिय सहिक कई खेलो के ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले रद किए जा चुके है. इस वायरस के कारण कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खाली स्टेडिसम में करवाने का फैसला लिया जा चुका है.

भारत में तेजी से फैलता कोरोनावायरस

नई दिल्ली में 24 से 29 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन को खाली स्टेडियम में खेला जाने का फैसला लिया है. वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और तीसरा वनडे मैच के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच का अंतिम दिन का खेल भी दर्शकों के बिना होगा.

दर्शकों के बिना होने वाले मुकाबले

भारत में भी कोरोनावायरस का असर दिख रहा है. कोरोना के कारण ऐथलेटिक्स से लेकर बैडमिंटन और क्रिकेट तक प्रभावित हुए हैं. बेंगलुरु में 18 से 22 मार्च के बीच होने वाला फीबा 3x3 ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित किए जा चुके हैं.

वहीं, मुंबई और पुणे में सात से 22 मार्च तक चलने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को भी रद कर दिया गया है. भारत और कतर के बीच भुवेनश्वर में 26 मार्च को होने वाला फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर मैच भी स्थगित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details