मांट्रियल : विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि 2017 में अंतरराष्ट्रीय खेलों में डोपिंग के मामले पिछले 2016 की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़ गए.
वाडा ने कहा कि 2017 में डोपिंग के 1804 मामले दर्ज किये गए जबकि 2016 में इनकी संख्या 1595 थी.
रिपोर्ट में कहा गया कि 2017 में दर्ज मामले 114 देशों और 93 खिलाड़ियों के थे. इटली के सर्वाधिक 171 खिलाड़ी डोपिंग के दोषी पाये गए जबकि फ्रांस के 128 और अमेरिका के 103 खिलाड़ी दोषी रहे.
ब्राजील के 84 और रूस के 82 खिलाड़ी प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाये गए . चीन, भारत, बेल्जियम, स्पेन और दक्षिण अफ्रीका में भी डोपिंग के मामले पाये गए.
बाडीबिल्डिंग में सबसे ज्यादा 266 और एथलेटिक्स में 242 खिलाड़ी दोषी रहे.