लंदन : नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने एक सेट से पिछड़ने के बाद मंगलवार को रूस के आंद्रे रुबलेव को 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से हरा कर विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया.
सेमीफाइनल में सर्बियाई खिलाड़ी का मुकाबला इटली के आठवीं वरीयता प्राप्त जननिक सिनर से होगा. सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सिनर ने रूस के रोमन सफीउल्लिन को 6-4, 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई. 25 वर्षीय रूबलेव का ये आठवां प्रमुख क्वार्टरफाइनल गेम था. रुबलेव को इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर में जोकोविच ने हराया था.
रुबलेव के बारे में जोकोविच ने कहा-
"ग्रैंड स्लैम में मैंने उनका सामना किया, वो एक श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. वो बहुत मेहनती हैं, खेल के प्रति पूरी तरह समर्पित और हमेशा सुधार करने की कोशिश करते हैं. मैं उनमें लगातार सुधार देख रहा हूं. मुझे लगता है कि आज उन्होंने बहुत बढ़िया टेनिस खेला."
रूबलेव के साथ जोकोविच का तनाव से भरा तीसरा सेट निर्णायक साबित हुआ, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने एक घंटे तक चले सेट में अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेला. जोकोविच ने कई रैलियां की. दोनों को बेसलाइन विंग पर हमला करने के भी बहुत सारे मौके मिले.