इंदौर: स्तस्तिका घोष ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जूनियर लड़कियों का खिताब अपने नाम किया. महाराष्ट्र की दिया ने 2-3 से पिछड़ने के बाद कर्नाटक की यशस्विनी घोरपड़े को 4-3 से हराया.
दिया को खिताबी जीत के लिए 63000 रुपये की इनामी राशि मिली. दिया ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की राधाप्रिया गोयल को 4-0 जबकि यशस्विनी ने अनन्या बसाक को 4-1 से हराया था.
महाराष्ट्र की ही स्वस्तिका ने फाइनल में हरियाणा की सुहाना सैनी को 4-2 से हराकर जूनियर लड़कियों का खिताब जीता.
ये भी पढ़ें- संदीप ने 74 किग्रा भार वर्ग में ओलंपिक क्वालीफायर्स का टिकट कटाया, सुशील ने नहीं लिया हिस्सा
सुहाना के पास दूसरे गेम से पहले बढ़त थी. उसने 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और विस्तारित अंक पर दूसरा गेम जीत लिया. हालांकि, स्वस्तिका ने अपने खेल की गुणवत्ता को ऊपर उठाया.