दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिव्या देशमुख बनीं भारत की नवीनतम महिला ग्रैंड मास्टर - महाराष्ट्र की खिलाड़ी

15 साल की दिव्या देशमुख बुडापेस्ट में फर्स्ट सेटरडे ग्रैंड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के दौरान भारत की नई महिला ग्रैंड मास्टर बन गईं. दिव्या महाराष्ट्र की रहने वाली हैं.

Woman Grand Master  Divya Deshmukh  Aicf  All India Chess Federation  Chess  Divya Deshmukh  दिव्या देशमुख  महिला ग्रैंडमास्टर  शतरंज टूर्नामेंट  महाराष्ट्र की खिलाड़ी  अखिल भारतीय शतरंज महासंघ
Woman Grand Master

By

Published : Oct 14, 2021, 6:33 AM IST

चेन्नई:बाल प्रतिभा दिव्या देशमुख हंगरी के बुडापेस्ट में ग्रैंड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में भारत की नवीनतम महिला ग्रैंड मास्टर (डब्ल्यूजीएम) बन गई हैं.

महाराष्ट्र निवासी 15 साल की खिलाड़ी दिव्या ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, मैंने दूसरा आईएम मानदंड और आखिरी डब्ल्यूजीएम मानदंड पूरा किया. आगामी टूर्नामेंटों में कुछ और अच्छा शतरंज खेलने की उम्मीद है.

बता दें, दिव्या ने नौ राउंड से पांच अंक हासिल किए और अपने तीसरे और अंतिम डब्ल्यूजीएम मानदंड को सुरक्षित करने के लिए 2452 के रेटिंग प्रदर्शन के साथ आईं.

यह भी पढ़ें:आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में

इस दरमियान उन्होंने अपना दूसरा IM-मानदंड भी हासिल कर लिया और अब अंतर्राष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर बन गईं. तीन जीत के अलावा, उन्होंने टूर्नामेंट में दो गेम हारते हुए चार ड्रॉ खेले. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने देशमुख को देश का 21वां डब्ल्यूजीएम बनने पर बधाई दी.

यह भी पढ़ें:जो रूट की नजरें अगले साल पहला IPL खेलने पर: रिपोर्ट

एआईसीएफ ने ट्वीट किया, बधाई हो दिव्या देशमुख, भारत की नवीनतम महिला ग्रैंड मास्टर. नागपुर की दिव्या देशमुख, बुडापेस्ट हंगरी में पहले शनिवार ग्रैंडमास्टर अक्टूबर 2021 में अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मास्टर नॉर्म (फाइनल डब्ल्यूजीएम नॉर्म) हासिल करने के बाद देश की नवीनतम महिला ग्रैंड मास्टर बन गईं.

नागपुर की निवासी दिव्या ने वेलम्मल अंतर्राष्ट्रीय महिला राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट और एअरोफ़्लोत ओपन 2019 में पहले दो WGM मानदंड अर्जित किए थे. बुडापेस्ट में होने वाला कार्यक्रम दिव्या देशमुख का पिछले साल कोविड-19 महामारी के बाद बोर्ड का पहला आयोजन था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details