दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डाइविंग, आर्टिस्टिक तैराकी ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थागित - जापान जिमनास्टिक संघ

कोरोनावायरस के कारण लगातार एक के बाद एक ओलंपिक के क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट्स रद या स्थागित किए जा रहे है. जापान जिमनास्टिक संघ (जेजीए) ने टोक्यो ओलंपिक जिमनास्टिक टेस्ट इवेंट रद कर दिया.

Swimming Olympic qualifying
Swimming Olympic qualifying

By

Published : Mar 20, 2020, 2:50 PM IST

बीजिंग: विश्व तैराकी संस्था एफआईएनए ने कोरोनावायरस के कारण डाइविंग और आर्टिस्टिक तैराकी ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट्स को स्थगित कर दिया है.

एफआईएनए ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और टोक्यो ओलंपिक-2020 के आयोजकों से बात कर इन आयोजनों को स्थगित करने का फैसला किया है. डाइविंग विश्व कप 21 से 26 अप्रैल के बीच होना था जबकि आर्टिस्टीक टूर्नामेंट 30 अप्रैल से तीन मई के बीच होना था.

ट्वीट

अपने सभी सदस्यों को संदेश देते हुए एफआईएनए ने कहा कि उसके लिए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों के स्वास्थ को बचाए रखना जरूरी है.

संगठन ने कहा,"एफआईएनए इस चुनौतीपूर्ण समय में क्वालीफिकेसन प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है."

टोक्यो 2020

एफआईएनए ने कहा कि वो 27 से 29 मार्च के बीच लंदन में होने वाली डाइविंग वर्ल्ड सीरीज को और कुआलालम्पुर में पांच से सात जून के बीच होने वाली एफआईएनए डाइविंग ग्रां प्री को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है.

वहीं सिंगापुर में 29 से 31 मार्च तक होने वाली डाइविंग ग्रां प्री को रद्द कर दिया गया है.

अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक संघ

इससे पहले बुधवार को, जापान जिमनास्टिक संघ (जेजीए) ने टोक्यो ओलंपिक जिमनास्टिक टेस्ट इवेंट रद कर दिया. जेजीए ने कहा कि एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक विश्व कप जो टोक्यो में चार अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच होना था वो रद कर दिया गया है, क्योंकि खिलाड़ियों और रेफरियों ने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details