नई दिल्ली : तोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाली भारत की शीर्ष डिस्कस-थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) पर बुधवार को प्रतिबंधित पदार्थ स्टेनोजोलोल के इस्तेमाल के लिए तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया. एथलेटिक्स इंटीग्रिटी इकाई (AIU) ने यह घोषणा की. कमलप्रीत पर लगा प्रतिबंध 29 मार्च 2022 से प्रभावी होगा.
एआईयू ने सात मार्च को पटियाला में उनका जो नमूना जांच के लिए लिया था उसे परीक्षण में स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद इस साल मई में उन्होंने अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था. एआईयू ने बयान में कहा, 'एआईयू ने भारत की कमलप्रीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ (स्टेनोजोलोल) की मौजूदगी/इस्तेमाल करने पर 29 मार्च 2022 से तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया है. उनके नतीजे सात मार्च 2022 से अमान्य होंगे.'