दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डिस्कस थ्रोअर एथलीट कमलप्रीत पर डोपिंग को लेकर तीन साल का प्रतिबंध - kamalpreet doping

भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) पर डोपिंग के आरोप में तीन साल का बैन लगा दिया गया है.

Kamalpreet Kaur
कमलप्रीत कौर

By

Published : Oct 12, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 9:03 PM IST

नई दिल्ली : तोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाली भारत की शीर्ष डिस्कस-थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) पर बुधवार को प्रतिबंधित पदार्थ स्टेनोजोलोल के इस्तेमाल के लिए तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया. एथलेटिक्स इंटीग्रिटी इकाई (AIU) ने यह घोषणा की. कमलप्रीत पर लगा प्रतिबंध 29 मार्च 2022 से प्रभावी होगा.

एआईयू ने सात मार्च को पटियाला में उनका जो नमूना जांच के लिए लिया था उसे परीक्षण में स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद इस साल मई में उन्होंने अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था. एआईयू ने बयान में कहा, 'एआईयू ने भारत की कमलप्रीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ (स्टेनोजोलोल) की मौजूदगी/इस्तेमाल करने पर 29 मार्च 2022 से तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया है. उनके नतीजे सात मार्च 2022 से अमान्य होंगे.'

कमलप्रीत तोक्यो खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए छठे स्थान पर रहीं थी. कमलप्रीत ने पिछले साल तोक्यो खेलों से पहले 65.06 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने तोक्यो खेलों के दौरान क्वालीफाइंग दौर में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी जहां वह 63.70 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ सातवें स्थान पर रहीं थी. यह खेलों में किसी भारतीय खिलाड़ी का फील्ड स्पर्धाओं में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

ये भी पढ़ें - दीप्ति शर्मा टी20 गेंदबाजी में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर फिर पहुंची

Last Updated : Oct 12, 2022, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details