हांगझोउ : एशियाई खेलों की जु जित्सु स्पर्धा में भारत के तीनों खिलाड़ी उमा महेश्वर रेड्डी, किरण कुमारी और अमरजीत सिंह हारकर बाहर हो गए. उमा महेश्वर रेड्डी को थाईलैंड के सूकनाती सुंत्रा ने पुरूषों के 85 किलोवर्ग के अंतिम 32 में हराया. वहीं किरण कुमारी को मंगोलिया की बायारामा ने महिलाओं के 63 किलोवर्ग में अंतिम 16 में मात दी. अमरजीत को मंगोलिया के बायारखू ने पुरूषों के 85 किलो वर्ग में अंतिम 32 में हराया.
एशियाई खेलों में क्रिकेट का एक मुकाबला बारिश के कारण रूका हुआ है. इस मुकाबले में कम-से-कम सिलवर और अधितम गोल्ड मेडल मिल सकता है. बारिश के कारण क्रिकेट फैन्स की उत्सुकता इस मैच के परिणाम में बनी हुई है. इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गये एक मुकाबले में बंग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा दिया. यह मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था.