दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : एशियाई खेलों में जु जित्सु में भारत को निराशा - जुजित्सु प्रतिस्पर्धा

जुजित्सु प्रतिस्पर्धा में आज सभी 3 भारतीय अपना पहला मुकाबला हार गए हैं. उमा महेश्वर रेड्डी (पुरुष -85 किग्रा), सूकनाटी सुंत्रा से हार गए. किरण कुमारी (महिला -63 किग्रा), खोंगोरज़ुल बयारमा से हार गईं. अमरजीत सिंह (पुरुष -85 किग्रा) - अल्तांगेरेल बयारखु से हार गए. पढ़ें पूरी खबर...

Asian Games 2023
प्रतिकात्मक तस्वीर

By PTI

Published : Oct 7, 2023, 2:31 PM IST

हांगझोउ : एशियाई खेलों की जु जित्सु स्पर्धा में भारत के तीनों खिलाड़ी उमा महेश्वर रेड्डी, किरण कुमारी और अमरजीत सिंह हारकर बाहर हो गए. उमा महेश्वर रेड्डी को थाईलैंड के सूकनाती सुंत्रा ने पुरूषों के 85 किलोवर्ग के अंतिम 32 में हराया. वहीं किरण कुमारी को मंगोलिया की बायारामा ने महिलाओं के 63 किलोवर्ग में अंतिम 16 में मात दी. अमरजीत को मंगोलिया के बायारखू ने पुरूषों के 85 किलो वर्ग में अंतिम 32 में हराया.

एशियाई खेलों में क्रिकेट का एक मुकाबला बारिश के कारण रूका हुआ है. इस मुकाबले में कम-से-कम सिलवर और अधितम गोल्ड मेडल मिल सकता है. बारिश के कारण क्रिकेट फैन्स की उत्सुकता इस मैच के परिणाम में बनी हुई है. इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गये एक मुकाबले में बंग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा दिया. यह मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था.

बारिश के कारण 20-20 ओवर के इस मुकाबले को 5-5 ओवर का कर दिया गया था. बंग्लादेश को जीत के लिए पांच ओवर में 65 रन का लक्ष्य दिया गया था. डीएलएस विधि से खेले गये इस मैच को बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत लिया. इससे क्रिकेट के मुकाबले में एशियाई खेलों में बंग्लादेश को कांस्य पदक मिल गया. पाकिस्तान इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों हार गई थी.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details