दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अदिति और दीक्षा की स्पेन में निराशाजनक शुरुआत - diksha dagar and aditi ashok

एंडालुसिया कोस्टा डेल सोल ओपन डि इस्पाना के पहले दौर में अदिति अशोक और दीक्षा डागर की खराब शुरुआत रही.

दीक्षा डागर
दीक्षा डागर

By

Published : Nov 27, 2020, 8:53 PM IST

एंडालुसिया (स्पेन) :भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने यहां सत्र के अंतिम एंडालुसिया कोस्टा डेल सोल ओपन डि इस्पाना के पहले दौर में पांच ओवर 77 का निराशाजनक कार्ड खेला.

अदिति अशोक

खराब मौसम के कारण वो गुरुवार को अपना पहला दौर पूरा नहीं कर पायी थी. एक अन्य भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर का भी पहला दौर खराब रहा जिन्होंने 11 ओवर 83 का कार्ड खेला.

स्थानीय प्रबल दावेदार नूरिया इतुरियोज ने बोगी के बिना छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह बारिश से प्रभावित टूर्नामेंट में बढ़त बनाये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details