मालेलेन (दक्षिण अफ्रीका) :भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यहां एलफ्रेड डनहिल चैम्पियनशिप के पहले दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 80वें स्थान पर चल रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका में शुभंकर शर्मा की निराशाजनक शुरुआत - Shubhankar Sharma
शुभंकर शर्मा ने पहले दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 80वें स्थान पर चल रहे हैं.
Shubhankar sharma
शुभंकर ने पहले दो होल में बर्डी से शानदार शुरूआत की लेकिन बाद में शॉट ड्राप कर बैठे और ओवर पार का ही कार्ड खेल पाये.
शुभंकर को इस और अगले हफ्ते अच्छा करने की जरूरत है जिससे ही वह सत्र के अंत में डीपी विश्व टूर चैम्पियनशिप में जगह बना पायेंगे जिसके लिये शीर्ष 60 गोल्फर ही क्वालीफाई करेंगे.