दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका में शुभंकर शर्मा की निराशाजनक शुरुआत - Shubhankar Sharma

शुभंकर शर्मा ने पहले दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 80वें स्थान पर चल रहे हैं.

Shubhankar sharma
Shubhankar sharma

By

Published : Nov 27, 2020, 8:09 PM IST

मालेलेन (दक्षिण अफ्रीका) :भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यहां एलफ्रेड डनहिल चैम्पियनशिप के पहले दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 80वें स्थान पर चल रहे हैं.

शुभंकर ने पहले दो होल में बर्डी से शानदार शुरूआत की लेकिन बाद में शॉट ड्राप कर बैठे और ओवर पार का ही कार्ड खेल पाये.

शुभंकर को इस और अगले हफ्ते अच्छा करने की जरूरत है जिससे ही वह सत्र के अंत में डीपी विश्व टूर चैम्पियनशिप में जगह बना पायेंगे जिसके लिये शीर्ष 60 गोल्फर ही क्वालीफाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details