दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WSF World Championships: दीपिका और सौरभ की जोड़ी ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

भारत की दीपिका पल्लीकल और सौरभ घोषाल की जोड़ी ने स्कवैश वर्ल्ड डबल्स चैंपियनशिप की मिक्स्ड स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

Dipika Pallikal  Saurav Ghoshal  दीपिका पल्लीकल  सौरभ घोषाल  स्कवैश वर्ल्ड डबल्स चैंपियनशिप  डब्ल्यूएसएफ विश्व युगल चैंपियनशिप  WSF World Doubles Championships  Sports News
Dipika Pallikal and Saurav Ghoshal

By

Published : Apr 9, 2022, 9:56 PM IST

नई दिल्ली:भारत की शीर्ष स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने ग्लास्गो में डब्ल्यूएसएफ विश्व युगल चैंपियनशिप में महिला और मिश्रित युगल दोनों के खिताब अपने नाम किए. दीपिका ने मिश्रित युगल में सौरव घोषाल के साथ और युगल में जोशना चिनप्पा के साथ खिताब जीते.

दीपिका अक्टूबर 2018 के बाद पहली प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में खेल रही हैं. उन्होंने घोषाल के साथ मिलकर इंग्लैंड के एड्रियन वालेर और एलीसन वाटर्स की जोड़ी को 11-6 11-8 से हराकर मिश्रित युगल खिताब जीता.

डेढ़ घंटे बाद दीपिका और जोशना ने इंग्लैंड की सारा जेन पैरी और वाटर्स की जोड़ी पर 11-9, 4-11, 11-8 से जीत दर्ज कर महिला युगल खिताब भी अपने नाम कर लिया. तीस साल की दीपिका ने कहा, कोर्ट पर वापसी के बाद खुश हूं. वापसी के लिए बहुत ट्रेनिंग की है. यह राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अच्छी तैयारी है, जो मुख्य लक्ष्य है.

Dipika Pallikal

यह भी पढ़ें:World Doubles Squash: दीपिका पल्लीकल महिला और मिश्रित फाइनल में पहुंचीं

अक्टूबर में जुड़वां बच्चों की मां बनी दीपिका ने कहा, प्रतिस्पर्धा यहां और राष्ट्रमंडल खेलों में लगभग एक सी होगी और हम अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में भी जानते हैं कि हमें कहां सुधार की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details