दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Fenesta Open final : फेनेस्टा ओपन में भिड़ेंगे दिग्विजय और सुरेश कुमार - Vishnu Vardhan

दिग्विजय प्रताप सिंह ने फेनेस्टा ओपन टेनिस चैंपियनशिप (Fenesta Open Tennis Championship) के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में विष्णु वर्धन को हराया. फाइनल में उनका मुकाबला मनीष सुरेश कुमार से होगा.

दिग्विजय प्रताप सिंह टेनिस
Digvijay Pratap Singh tenis

By

Published : Oct 15, 2022, 9:49 PM IST

नई दिल्लीः दिग्विजय प्रताप सिंह (Digvijay Pratap Singh tenis ) ने शनिवार को यहां फेनेस्टा ओपन टेनिस चैंपियनशिप (Fenesta Open Tennis Championship) के पुरुष एकल सेमीफाइनल में अनुभवी खिलाड़ी विष्णु वर्धन के विजयी अभियान को रोक दिया. अब फाइनल में उनके सामने मनीष सुरेश कुमार की चुनौती (Fenesta Open final) होगी. दिग्विजय ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए 35 साल के अनुभवी खिलाड़ी के खिलाफ 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की थी. मनीष ने एक अन्य सेमीफाइनल में चिराग दुहान को 6-1, 6-4 से हराया.

दिग्विजय एटीपी रैंकिंग में 68वें स्थान (Digvijay ranked 68th in ATP ranking) पर है. खुद से काफी अनुभवी खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबला करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने शानदार कौशल और तकनीक के सहारे जीत पर मुहर लगायी. महिलाओं के सेमीफाइनल में वैदेही चौधरी और साई संहिता चामर्थी ने अपने-अपने मुकाबले को जीतकर रविवार को खेले जाने वाले फाइनल का टिकट पक्का किया.

इसे भी पढ़ें- 36th National Games: देश के लिए 'खरा सोना' साबित हो सकते हैं हशिका रामचंद्र, साजन प्रकाश

शीर्ष वरीयता प्राप्त वैदेही ने पहला सेट गंवाने के बाद वैष्णवी अदकर की चुनौती को 2-6, 6-4, 6-0 से खत्म किया. दूसरे सेमीफाइनल में साई संहिता चामर्थी ने आकांक्षा नितुरे को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी. लड़कों के अंडर 18 वर्ग का फाइनल अमन दहिया (Aman dahiya) और डेनिम यादव के बीच होगा जबकि इस वर्ग के लड़कियों का फाइनल सुहिता मारुरी और मधुरिमा सावंत के बीच खेला जायेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details