दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'ढिंग एक्सप्रेस' हिमा दास ने 100 मीटर स्पर्धा में जीता स्वर्ण - 100m race

हिमा दास के अलावा पंजाब की अमृत कौर भी इस स्पर्धा में भाग ली थीं लेकिन उन्हें कोई पदक नहीं मिला.

Hima Das
Hima Das

By

Published : Mar 6, 2021, 1:51 PM IST

पटियाला: 'ढिंग एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर भारत की महिला धावक हिमा दास ने यहां तीसरी इंडियन ग्रां प्री में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. यहां पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को 100 मीटर की रेस में अकेले दौड़ने वालीं हिमा ने 11.67 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया.

21 साल की हिमा 400 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं. पिछले महीने ही पटियाला में हुए दूसरे इंडियन ग्रां प्री में उन्होंने 200 मीटर में भाग लिया था और 23.31 सेकेंड में रेस पूरी की थी. हिमा के अलावा पंजाब की अमृत कौर भी इस स्पर्धा में भाग ली थीं लेकिन उन्हें कोई पदक नहीं मिला.

महिलाओं के 400 मीटर में कर्नाटक की एमआर पुवामा पहले, तमिलनाडु की सुभा वेंकटेशन दूसरे और केरल की वीके सालिनी तीसरे स्थान पर रही. पुवामा ने शुक्रवार को 54.11 सेकेंड में रेस पूरा किया. वह यहां पहले दो चरण में भी विजेता रही थी. पुवामा ने 800 मीटर में पहले, हरियाणा की उर्वशी दूसरे और राजस्थान की सुखवंत कौर तीसरे नंबर पर रही.

मैरीकॉम सेमीफाइनल में हारीं, कांस्य पदक से संतोष

पुरुषों के 400 मीटर रेस में दिल्ली के अमोज जैकेब पहले, दिल्ली के सार्थक भांबरी दूसरे और पंजाब के जश्नजोत सिंह तीसरे पायदान पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details