दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

8 मई से होगा भारत की सबसे लंबी क्रॉस कंट्री डेजर्ट स्टॉर्म रैली का आगाज - आर नटराज

राजस्थान के बिकानेर जिले से भारत की सबसे लंबी क्रॉस कंट्री डेजर्ट स्टॉर्म रैली 2019 की शुरुआत 8 मई से होने जा रही है. इस 158 किलोमीटर रैली में 100 से अधिक टीमें भाग लेंगी.

Desert Storm Rally 2019

By

Published : May 7, 2019, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: भारत की सबसे लंबी क्रॉस कंट्री डेजर्ट स्टॉर्म रैली बुधवार से शुरू होगी.

चार दिवसीय इस रैली में 100 से अधिक टीमें भाग लेंगी. रैली का पहला चरण बुधवार को राजस्थान के बिकानेर जिले से शुरू होगी, जोकि 158 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

फ्रांस के एडेन मेटजे, अब्दुल वहीद तनवीर, आर नटराज, राजेंद्र आरई और एश्वर्य पिस्से 250 सीसी के ग्रुप-ए में है. ग्रुप-बी में इमरान पासा और सचिन खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगे.

डकार रैली

आपको बता दें फ्रांस के मेटजे इससे पहले डकार रैली में भाग ले चुके हैं. तनवीर इंडुरो क्लास में टॅाप पर रहे थे. वहीं नटराज आठ बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं.

इसके अलावा ऐश्वर्य पिस्से छह बार ऑफ रोड और ऑन रोड चैंपियन रह चुके हैं. इमरान पाशा के नाम तीन राष्ट्रीय खिताब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details