दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हुरिसा ने कोर्स रेकॉर्ड के साथ जीती मुंबई मैराथन रेस - देरारा हुरिसा

देरारा हुरिसा ने मुंबई मैराथन रेस- 2020 का खिताब जीत लिया है. इस जीत के लिए उन्हें 45,000 डॉलर जबकि कोर्स रेकॉर्ड के लिए 15,000 डॉलर मिलेंगे.

MUMBAI
MUMBAI

By

Published : Jan 19, 2020, 6:47 PM IST

मुंबई:इथोपिया के देरारा हुरिसा ने रविवार को यहां कोर्स रेकॉर्ड बनाते हुए मुंबई मैराथन रेस- 2020 खिताब को दो घंटे आठ मिनट 9 सेकंड के समय के साथ अपने नाम किया.

मैराथन के 17वें सत्र में इथोपियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा जहां पुरुष वर्ग के शीर्ष तीनों खिलाड़ी जबकि महिला वर्ग में शीर्ष पांच में चार धावक इसी देश की हैं.

देरारा हुरिसा
मैराथन से पहले हुरिसा प्रबल दावेदारों की सूची में नहीं थे लेकिन उन्होंने दूसरे दिग्गजों को चौंकाते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी इनामी राशि हासिल की.

ये भी पढ़े- मुंबई मैराथन के दौरान 7 धावकों को आया दिल का दौरा, 64 वर्षीय धावक की हुई मौत

इस जीत के लिए उन्हें 45,000 डॉलर जबकि कोर्स रेकॉर्ड के लिए 15,000 डॉलर मिलेंगे. हुरिसा ने अपने पूरे करियर में मिलाकर इतनी इनामी राशि नहीं जीती है.

किरेन रिजिजू
अयेले अबशीरो (दो घंटे आठ मिनट 9 सेकंड) और बिरहानु तेशोम (दो घंटे आठ मिनट 35 सेकंड) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. शीर्ष तीनों धावकों ने पिछले कोर्स रेकॉर्ड दो घंटे आठ मिनट 35 सेकंड से कम समय लिया.महिला वर्ग में इथोपिया की एमाने बेरिसो दो घंटे 24 मिनट 51 सेकंड के समय के साथ टॉप पर रहीं. केन्या की रोदाह जेपकोरिर दूसरे और इथोपिया की हावेन हैलू तीसरे स्थान पर रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details