दोहा :फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे दिन मंगलवार को ग्रुप-डी में डेनमार्क और ट्यूनिशिया (Denmark vs Tunisia) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. पूर मैच में डेनमार्क और ट्यूनिशिया के बीच कड़ा मुकाबला दिखा और फुल टाइम में दोनों टीमें एक भी गोल करने में सफल नहीं हुईं. इसके साथ ही यह मैच 0-0 की बराबरी पर छूटा.
दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला मैच था, लेकिन दोनों की जीत की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. इस मैच में सबकी नजर डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्शन पर थी, लेकिन वह भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए.