चंडीगढ़:भारतीय राष्ट्रीय टीम की खिलाड़ी रसप्रीत सिद्धू की अगुवाई वाली दिल्ली दीवास ने सोमवार को कोच्चि स्टार्स को 17-14 से हराकर थ्री बीएल महिला बास्केटबॉल लीग 2022 की ट्रॉफी जीत ली.
दिल्ली और स्टीव रिक्सन की अगुवाई वाली कोच्चि के बीच फाइनल में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और एक समय स्कोर 7-7 से बराबरी पर था. लेकिन आखिर में रसप्रीत का अनुभव उनकी प्रतिद्वंद्वी टीम पर भारी पड़ा. इस दौरान रसप्रीत को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.