दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टेबल टेनिस टीम के मुख्य कोच बने देजान पापिक - भारतीय टेबल टेनिस महासंघ

देजान पापिक को भारत की राष्ट्रीय टेबल टेनिस का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. ये फैसला भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने किया.

TT

By

Published : Jul 24, 2019, 4:49 PM IST

नई दिल्ली : कनाडा के देजान पापिक को मंगलवार को भारत की राष्ट्रीय टेबल टेनिस का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. पिछले साल जकार्ता में हुए एशियाई खेलों के बाद से भारतीय टीम के पास कोई कोच नहीं था. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने पापिक को एक साल का अनुबंध पेश किया जिसे उन्होंने स्वीकर कर लिया. राष्ट्रीय टीम के कोच का फैसला भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की बजाए साई करता है.

टीटीएफआई के एक अधिकारी ने कहा, 'हम अपने पूर्व कोच कोसटानटिनी मैसीमो की उपलब्धियों को मानते हैं. हमें उम्मीद है कि नए कोच भी टीम को सफलताएं दिलाएंगे और खिलाड़ियों को मौका देंगे.'

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)

अधिकारी ने कहा, 'टीटीएफआई की ओर से मैं ये साफ करना चाहूंगा कि हम कोच को नहीं चुनते हैं. साई राष्ट्रीय टीम के कोच को चुनती है, सभी नियम व शर्ते साई तय करती है. मैसीमो ने समय से पहले अपने करार को समाप्त कर दिया था जिसके कारण हमें थोड़ी पेरशानी उठानी पड़ी. वे समय से पहले टीम को छोड़कर चले गए, अगर वे समय पर अपना पद छोड़ते तो हम जल्द नए कोच को ढूंढ़ पाते, लेकिन अब नए कोच हमारे साथ हैं और टीम उनके मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.'

कोच के बिना भारतीय टीम को 2020 में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक से पहले कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि, हाल में समाप्त हुए राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत ने सभी वर्गो का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details