वॉशिंगटन:मौजूदा चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की डारिया सैविल से सीधे सेटों में हारकर सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई. यूएस ओपन की तैयारियों के लिए खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सैविल ने पेगुला को 7-5, 6-4 से हराया. दूसरी वरीयता प्राप्त एम्मा रादुकानु ने लुइसा चिरिको को 6-4, 6-2 से पराजित किया. कनाडा की क्वालीफायर रेबेका मैरिनो ने जर्मनी की एंड्रिया पेटकोविच को 6-3, 3-6, 6-1 से हराया और अब उनका सामना सैविल से होगा.
मौजूदा चैंपियन और शीर्ष वरीय पेगुला सिटी ओपन से बाहर - डारिया सैविल
ऑस्ट्रेलिया की डारिया सैविल ने पेगुला को 7-5, 6-4 से हराया. दूसरी वरीयता प्राप्त एम्मा रादुकानु ने लुइसा चिरिको को 6-4, 6-2 से पराजित किया.
Citi Open Tennis tournament
पुरुष वर्ग में विंबलडन उपविजेता निक किर्गियोस ने 14वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को 6-3, 6-4 से हराया जबकि अमेरिका के सेबस्टियन कोर्डा ने 12वीं वरीयता प्राप्त सेबस्टियन बेज को 6-1, 6-4 से और नौवीं वरीयता प्राप्त होल्गर रूने ने बेनोइट पायर को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: सातवें दिन भारत का कार्यक्रम