दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जुड़वां बच्चों की मां बनी दीपिका 4 साल बाद स्क्वाश कोर्ट पर करेंगी वापसी - दीपिका पल्लीकल कौन हैं

भारत की बेहतरीन स्क्वाश खिलाड़ियों में से एक दीपिका पल्लीकल ने परिवार बढ़ाने के लिए ब्रेक लेने के चार साल बाद कोर्ट पर वापसी की है.

Deepika Pallikal Return  who is Deepika Pallikal  squash court  जुड़वां बच्चों की मां दीपिका पल्लीकल  दीपिका पल्लीकल  स्क्वाश खिलाड़ी  दिनेश कार्तिक  दीपिका पल्लीकल कौन हैं  स्क्वाश कोर्ट
Deepika Pallikal

By

Published : Feb 9, 2022, 5:52 PM IST

नई दिल्ली:पिछले साल जुड़वां बच्चों की मां बनी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल इस साल के अंत में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों पर ध्यान लगाने के लिए पिछले दो महीनों से कड़ी ट्रेनिंग में जुटी हैं. खेल के दूर रहने के दौरान 31 साल की दीपिका ने इंटीरियर डिजाइनिंग में हाथ आजमाया. अब वह इन कई स्पर्धाओं वाली दो खेल प्रतियोगिताओं में इतिहास रचने पर नजर लगाईं हैं.

बता दें, उनके बर्मिंघम खेलों में युगल स्पर्धा में भाग लेने की उम्मीद है, जिसके बाद वह अपना कार्यभार धीरे-धीरे बढ़ाएंगी और हांगजोऊ खेलों में एकल स्पर्धा भी खेलेंगी. पल्लीकल और भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में खेला का पहला स्वर्ण पदक 2014 ग्लास्गो चरण में जीता था. मां बनने और वापसी के बारे में पीटीआई से बात करते हुए पल्लीकल ने कहा, वह भाग्यशाली थीं कि उन्हें पास सहयोग के लिए लोग मौजूद थे, जिससे उन्हें साल 2018 में खेल से थोड़े समय तक दूर रह सकीं.

यह भी पढ़ें:Rankings: विराट दूसरे और रोहित तीसरे स्थान पर कायम, बाबर पहले स्थान पर बरकरार

जब उन्होंने ब्रेक लिया था तो वह शीर्ष 20 में शामिल थीं. दो बच्चों की मां बनना दोहरी मेहनत है, लेकिन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी पल्लीकल अपनी जिंदगी के इस दौर का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने कहा, हां एक मां और पेशेवर एथलीट बनना मुश्किल है. लेकिन मैं इस पर जोर नहीं देना चाहती. निश्चित रूप से बच्चों के सोने के समय के चक्र के साथ काफी मुश्किल होती है और जुड़वां बच्चों के कारण यह दोगुनी मेहनत है.

दिनेश कार्तिक और दीपिका

उन्होंने कहा, मेरे पति भी एथलीट हैं और वह अभ्यास और खेलने के लिए बाहर रहते हैं. इसलिये काफी सारी जिम्मेदारी मेरी होती है, लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे परिवार के रूप में मेरे पास सहयोग के लिए मजबूत प्रणाली मौजूद है, जिससे मुझे सुबह और शाम में अभ्यास करने के लिए समय मिल जाता है.

यह भी पढ़ें:IPL Auction: क्या नीलामी में पुरानी टीमों को मिलेगा फायदा? जानिए पूर्व दिग्गज का जवाब

पिछले साल घुटने की चोट और महामारी के कारण उनकी वापसी में विलंब हुआ. वह प्रतिस्पर्धी वापसी जोशना के साथ अप्रैल में ग्लास्गो में होने वाली महिला युगल विश्व चैम्पियनशिप में कर सकती हैं. चेन्नई की इस खिलाड़ी की योजना है कि वह एशियाई खेलों के बाद ही पीएसए पेशेवर टूर में वापसी करेंगी. उन्हें उम्मीद है कि एक और महीने के अभ्यास के बाद वह पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार होंगी.

पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार से नवाजी जा चुकी पल्लीकल का दो बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम में चयन ट्रायल्स में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. भारतीय स्क्वाश एवं रैकेट महासंघ के महासचिव साइरस पोंचा पहले ही इसकी जानकारी दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details