पेरिस: स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी भारतीय टीम में वापसी के दौरान क्वालीफाइंग दौर में प्रभावित करने में विफल रहीं और बुधवार को तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में अंकिता भगत के पीछे 37वें स्थान पर रहीं. दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में मिली निराशा के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रही थी. उन्होंने 72 निशाने के क्वालीफिकेशन दौर में 638 का निराशाजनक स्कोर बनाया जिससे वह कोरिया की ली गाहयुन से 37 अंक पीछे रहे जिन्होंने महिला रिकर्व वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया.
तीन बार की ओलंपियन दीपिका को इस तरह मुश्किल ड्रॉ मिलेगा और पूर्व नंबर एक तीरंदाज को दूसरे दौर में संभवत: कोरिया की चोई मिसुन से भिड़ना होगा जो रियो ओलंपिक 2016 की टीम स्वर्ण पदक विजेता हैं. पहले दौर में वह इटली चिरारा रेबागलियाटी के सामने होंगी.
यह भी पढ़ें:पूल में डूबती अमेरिकी तैराक को कोच ने इस तरह बचाया
अंकिता (644) 31वें स्थान से भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहीं और उन्होंने 27वें स्थान पर काबिज तरूणदीप राय (670) के साथ मिश्रित युगल टीम बनाई. प्रवीण जाधव ने भी टोक्यो ओलंपिक के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वापसी की, वह 688 अंक से 30वें स्थान पर रहे जबकि अनुभवी जयंत तालुकदार (667) ने 32वां स्थान हासिल किया. इससे रिकर्व पुरूष टीम ने ड्रॉ में आठवीं वरीयता प्राप्त की.