दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : दीपक फाइनल में पहुंचे, इतिहास रचने का सुनहरा मौका - विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप

भारत के युवा पहलवान दीपक पुनिया ने शनिवार को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 86 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.

Deepak Punia

By

Published : Sep 21, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:06 PM IST

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) : दीपक ने सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टेफन सेइचमुथ को 8-2 से मात दे फाइनल में जगह बनाई. दीपक के पास भारत के लिए इतिहास रचने का मौका है.

फाइनल में उनका सामना ईरान के हसन याजदानिचाराटी से होगा. अगर दीपक फाइनल जीत जाते हैं तो वह विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 2010 में मास्को में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. दीपक पहले ही ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुके हैं.

दीपक फाइनल में पहुंचे

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : सेमीफाइनल में हारे राहुल, अब कांस्य के लिए खेलेंगे

पहला राउंड काफी कड़ा रहा. दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. लेकिन अपने दूसरे राउंड में हमेशा से अच्छा करने वाले दीपक ने यहां टेकडाउन से लगातार अंक ले फाइनल में प्रवेश किया. दीपक ने हाल ही में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details