दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दीपक पूनिया ने यासार डोगू रैंकिंग सीरीज में जीता रजत - इस्तानबुल

यासार डोगू रैंकिंग सीरीज के 86 किलोग्राम भारवर्ग में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया रजत पदक हासिल किया.

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया

By

Published : Jul 14, 2019, 9:50 PM IST

इस्तानबुल: भारत के युवा पहलवान दीपक पूनिया को यासार डोगू रैंकिंग सीरीज में 86 किलोग्राम भारवर्ग में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. दीपक को फाइनल में अजरबेजान के एलेक्सांद्र गोस्तियेव से 2-7 से हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले, दीपक ने सेमीफाइनल में तुर्की के ओसमान जोसिन को 7-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के जेम्स पैट्रिक डॉवनी को 11-5 से हराया था.

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया

आपको बता दें 125 किग्रा में सुमित को कांस्य पदक मुकाबले में तुर्की के फातीह कागिरोगलू के खिलाफ रिंग में उतरना है.

सुमित को सेमीफाइनल में अमेरिका के निकोलस एडवर्ड के खिलाफ 2-6 से मात खानी पड़ी. हालांकि एडवर्ड के फाइनल में पहुंच से सुमित को कांस्य पदक मुकाबले में उतरने का मौका मिल गया.

एक अन्य मुकाबले में विक्की को हंगरी के बेंडेगुज टॉथ के हाथों सेमीफाइनल में 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details