नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पुनिया, जो कि SAI के नेशनल कैंप के दौरान कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए उन्होंने कहा कि उनमें कोविड के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. दीपक ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि उनका गुरुवार को दूसरा टेस्ट हुआ है लकिन वो सभी से ये अनुरोध करना चाहते हैं कि जो भी उनके संपर्क में आया है वो अपना कोरोना का टेस्ट करवा लें.
दीपक ने कहा, "मैंने कल शाम को फिर से टेस्ट दी. आज तक, मेरे पास कोई लक्षण नहीं हैं. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करूंगा, जो पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए थे, ताकि वो खुद की जांच कराएं या खुद को आइसोलेट कर लें."
बता दें कि पिछले महीने, महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर से कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद कैंप को स्थगित कर दिया गया था.
कई महिला खिलाड़ियों ने WFI को लिखा था कि वो शिविर में हिस्सा नहीं ले सकती और इसके पीछे की वजह उन्होंने कोविड-19 ही बताई थी. वीनेश फोगाट ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी थीं.