नई दिल्ली :एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (52 किलो) ने आसान जीत के साथ बुल्गारिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव से होगा. दीपक ने बुल्गारिया के दारिस्लाव वासिलेव को 5-0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया.
वहीं, एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता जोइरोव ने अमेरिका के एंथोनी हेरेरा को 5-0 से हराया. पूर्व युवा विश्व चैम्पियन ज्योति गूलिया ( 51 किलो ) और भाग्यवती कचारी ( 75 किलो ) हालांकि महिला वर्ग में हारकर बाहर हो गई.