दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Deaflympics 2021: दीक्षा डागर ने जीता गोल्ड, फाइनल में US गोल्फर को दी शिकस्त - Who is Diksha Dagar

देश की 21 साल की गोल्फर महिला खिलाड़ी दीक्षा डागर ने ब्राजील डीफलिंपिक 2021 में अमेरिका की एशलिन ग्रेस जॉनसन को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. डागर ने पांच साल पहले साल 2017 में तुर्की के सैमसन में रजत पदक अपने नाम किया था.

Deaflympics 2021  दीक्षा डागर को बधिर ओलंपिक में स्वर्ण  दीक्षा डागर  बधिर ओलंपिक  दीक्षा डागर को स्वर्ण  खेल समाचार  Olympian golfer Diksha Dagar  Diksha Dagar wins gold medal  Who is Diksha Dagar  गोल्फर
Deaflympics 2021

By

Published : May 12, 2022, 3:38 PM IST

कैक्सियास डो सुल (ब्राजील):भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने बधिर ओलंपिक की गोल्फ प्रतियोगिता के फाइनल में अमेरिका की एशलिन ग्रेस को हराकर स्वर्ण पदक जीता. दीक्षा का बधिर ओलंपिक में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने साल 2017 में रजत पदक जीता था. वह इन खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली गोल्फर बन गई हैं.

यूरोपीय टूर में खेलने वाली 21 साल की दीक्षा ने महिला गोल्फ प्रतियोगिता के मैच प्ले वर्ग के फाइनल में पांच और चार से जीत दर्ज की. इसका मतलब है कि जब दीक्षा ने पांच होल में जीत दर्ज की तब चार होल का खेल बचा था. बधिर ओलंपिक में साल 2017 में जब पहली बार गोल्फ को शामिल किया गया था तो दीक्षा ने आसानी से फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन अमेरिका की योस्ट केलिन ने उन्हें हराकर स्वर्ण पदक जीता था और भारतीय खिलाड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें:ज्योति याराजी ने 100 मीटर बाधादौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

दीक्षा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई किया था और वह लेडीज यूरोपीय टूर पर व्यक्तिगत खिताब जीत चुकी हैं. वह लेडीज यूरोपीय टूर पर टीम प्रतियोगिता जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:ISSF Junior World Cup: भारत ने जर्मनी को 2-1 से हराया

इस बीच फ्रांस की मार्गो ब्रेजो ने बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में साल 2017 की कांस्य पदक विजेता नॉर्वे की आंद्रिया होव्सटीन हेलेगेर्डे को तीसरे प्लेऑफ में हराकर कांसे का तमगा जीता. इस तरह से आंद्रिया का दूसरा पदक जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details