कैक्सियास डो सुल (ब्राजील):भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने बधिर ओलंपिक की गोल्फ प्रतियोगिता के फाइनल में अमेरिका की एशलिन ग्रेस को हराकर स्वर्ण पदक जीता. दीक्षा का बधिर ओलंपिक में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने साल 2017 में रजत पदक जीता था. वह इन खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली गोल्फर बन गई हैं.
यूरोपीय टूर में खेलने वाली 21 साल की दीक्षा ने महिला गोल्फ प्रतियोगिता के मैच प्ले वर्ग के फाइनल में पांच और चार से जीत दर्ज की. इसका मतलब है कि जब दीक्षा ने पांच होल में जीत दर्ज की तब चार होल का खेल बचा था. बधिर ओलंपिक में साल 2017 में जब पहली बार गोल्फ को शामिल किया गया था तो दीक्षा ने आसानी से फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन अमेरिका की योस्ट केलिन ने उन्हें हराकर स्वर्ण पदक जीता था और भारतीय खिलाड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें:ज्योति याराजी ने 100 मीटर बाधादौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा