वेलेंशिया (स्पेन): स्पेन ने डेविस कप फाइनल्स टेनिस प्रतियोगिता में सर्बिया को 3-0 से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया. यूएस ओपन चैंपियन कार्लोस अल्कारेज के बिना भी स्पेन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. विश्व में नंबर एक खिलाड़ी अल्कारेज एक दिन पहले ही यहां पहुंचे थे और वह पहले दौर के मैच में नहीं खेले. इस 19 साल के खिलाड़ी ने रविवार को कैस्पर रूड को हराकर अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था.
लेकिन अल्बर्ट रामोस विनोलस ने लासलो सेरे को 2-6, 7-6 (5), 7-5 से जबकि रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट ने मिओमिर केकमानोविच कोर 7-6 (5), 7-6 (5) से हराकर स्पेन को शानदार शुरुआत दिलायी. इसके बाद मार्सेल ग्रेनोलर्स और पेड्रो मार्टिनेज ने युगल में निकोला कैसिच और दुसान लाजोविच को 6-7 (5), 6-2, 6-2 से हराया. सर्बिया नोवाक जोकोविच के बिना इस मुकाबले में उतरा था.
ग्लासगो में ग्रुप डी के मुकाबले में एंडी मर्रे की डेविस कप में वापसी निराशाजनक रही. अमेरिका ने इस मुकाबले में ब्रिटेन को 2-1 से हराया. टॉमी पॉल ने डैन इवांस को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर अमेरिका को शुरुआती बढ़त दिलाई लेकिन कैमरून नोरी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके टेलर फ्रिट्ज को 2-6, 7-6 (2), 7-5 से हरा दिया.
यह भी पढ़ें:World Wrestling Championships: विनेश बनीं दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान