बार्सिलोना:यूएस ओपन (US Open) चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) डेविस कप (Davis Cup) टेनिस टूर्नामेंट में फेलिक्स ऑगर अलियासिम (Felix Auger Aliassime) से हार गए. जिससे कनाडा इस मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराकर उलटफेर करने में सफल रहा.
ऑगर अलियासिम ने 19 साल के अल्काराज से पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके 6-7 (3), 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की. विश्व में 13वीं रैंकिंग के ऑगर अलियासिम ने बाद में कहा, वह विश्व में नंबर एक खिलाड़ी है और इसका श्रेय उसे जाता है लेकिन आज मुझे लगता है कि तीसरे सेट में मैंने उससे थोड़ा बेहतर खेल दिखाया.
रॉबर्टो बॉतिस्ता ने दूसरे एकल में वासेक पोस्पिसिल को 3-6, 6-3, 6-3 से पराजित करके स्पेन को पहला अंक दिलाया. अब सारा दारोमदार युगल मैच पर टिका था जिसमें ऑगर अलियासिम और पोस्पिसिल ने मार्सेल ग्रेनोलर्स और पेड्रो मार्टिनेज को 4-6, 6-4, 7-5 से हराकर कनाडा की जीत सुनिश्चित की.