बोका रैटन :डेरैन क्लार्क ने रविवार को यहां अंतिम होल में बर्डी बनाकर टिम्बर टेक गोल्फ चैंपियनशिप जीती जो उनका पहला पीजीए टूर चैंपियन्स खिताब भी है.
क्लार्क अंतिम होल में एक समय ईगल बनाने के करीब थे लेकिन वह इससे चूक गए. इसके बावजूद बर्डी बनाने से वहल जिम फुरिक और बर्नार्ड लैंगर पर एक शॉट से जीत दर्ज करने में सफल रहे.