दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेरेन क्लार्क ने पहला पीजीए टूर चैंपियन्स खिताब जीता - GOLF NEWS

रविवार को डेरैन क्लार्क ने अपना पहला पीजीए टूर चैंपियन्स खिताब जीता है.

डेरेन क्लार्क
डेरेन क्लार्क

By

Published : Nov 2, 2020, 10:24 AM IST

बोका रैटन :डेरैन क्लार्क ने रविवार को यहां अंतिम होल में बर्डी बनाकर टिम्बर टेक गोल्फ चैंपियनशिप जीती जो उनका पहला पीजीए टूर चैंपियन्स खिताब भी है.

क्लार्क अंतिम होल में एक समय ईगल बनाने के करीब थे लेकिन वह इससे चूक गए. इसके बावजूद बर्डी बनाने से वहल जिम फुरिक और बर्नार्ड लैंगर पर एक शॉट से जीत दर्ज करने में सफल रहे.

डेरेन क्लार्क

फुरिक 25 फुट दूरी से ईगल नहीं बना पाए और ऐसे में क्लार्क का अंतिम दौर में चार अंडर 68 का स्कोर खिताब जीतने के लिये पर्याप्त था. उत्तरी आयरलैंड के इस 52 वर्षीय खिलाड़ी ने कुल 17 अंडर 199 का स्कोर बनाया.

जर्मनी के 63 वर्षीय लैंगर एक समय 16 अंडर पर थे लेकिन 15वें और 17वें होल में बोगी करना उन्हें महंगा पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details