सिडनीः श्रीलंका के क्रिकेटर दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) पर महिला से बलात्कार के कथित प्रयास के दौरान गला दबाकर मारने के भी आरोप लगे हैं. मीडिया की खबरों में पुलिस दस्तावेजों के हवाले से ऐसा दावा किया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गुणाथिलका ने उसके साथ डेट पर जाने के दौरान दो नवंबर को सिडनी के रोज बे में उसके घर पर चार बार उसका यौन उत्पीड़न किया.
गुणाथिलका मौजूदा टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में हिस्सा लेने वाली श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे. सिडनी पुलिस ने बाद में 31 साल के गुणाथिलका को टीम होटल से गिरफ्तार किया जबकि श्रीलंका की टीम के अन्य सदस्य टीम के सुपर 12 चरण से बाहर होने के बाद स्वदेश लौट गई. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को सोमवार को जमानत नहीं मिली. अगर उन पर दोष साबित हो जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 14 साल जेल की सजा हो सकती है.
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि यौन उत्पीड़न के दौरान गुणाथिलका ने तीन बार उनका गला दबाने का प्रयास किया. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने पुलिस दस्तावेजों के हवाले से कहा, 'शिकायतकर्ता ने आरोपी की कलाई पकड़कर उसका हाथ हटाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने गले को और जोर से दबाया. शिकायतकर्ता को अपनी जान जाने का डर था और वह आरोपी की पकड़ से नहीं छूट पा रही थी.'
उन्होंने कहा, 'वह लगातार आरोपी की पकड़ से दूर होने का प्रयास कर रही थी जो स्पष्ट संकेत है कि जो हो रहा था वह उसकी मर्जी से नहीं हो रहा था.' इस मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुणाथिलका को खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है. इस घटना से शर्मसार श्रीलंका सरकार ने एसएसली को इस मामले की तुरंत जांच कराने को कहा है.